उत्तराखण्डनैनीताल

हल्द्वानी की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी सिटी बसें

हल्द्वानी शहर की सड़कों पर जल्द सिटी बसें दौड़ने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन ने छह रूट तैयार कर लिए हैं। सिटी बस संचालन के लिए रूट, बस समेत तमाम सुविधाओं का प्रारुप बना लिया गया है। पांच नवंबर को होने वाली संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में सिटी बस संचालन पर अंतिम मुहर लग सकती है।
शहर में सिटी बसों के संचालन के लिए छह रूटों का प्रस्ताव बनाया गया है। प्रस्ताव के अनुसार पहले रूट की बस रानीबाग-काठगोदाम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्टेडियम रोड होते हुए मुखानी, लामाचौड़, पनचक्की से रानीबाग पहुंचेगी। वहीं दूसरे रूट पर बस स्टेशन, मंगल पड़ाव, पंचायत घर, आरटीओ, मुखानी होते हुए बस स्टेशन पहुंचगी। वहीं तीसरे रूट की सिटी बस काठगोदाम रेलवे स्टेशन से तीनपानी, गन्ना सेंटर, सुशीला तिवारी अस्पताल, कालाढूंगी होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी। चौथे रूट की बस सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, गैस गोदाम रोड, मुखानी जाएगी। पांचवें रूट की बस दुर्गा सिटी सेंटर, मुखानी, कुसुमखेड़ा से निकलेगी। इसके अलावा छठे रूट की बस स्टेडियम, ऊंचापुल, कठघरिया चौराहा, ब्लॉक, कालाढूंगी होते हुए बस स्टैंड आएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉