उत्तराखण्डनैनीताल

पार्षदों ने निगम प्रशासन पर मनमानी और तानाशाही का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन , नगर आयुक्त के दफ्तर पर दिया धरना

हल्द्वानी:- नगर निगम के कई पार्षदों ने निगम में पार्षदों के अधिकारों का हनन को रोकने, वित्तीय अधिकार व मानदेय देने की मांग के साथ ही अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इससे पहले पार्षदों ने नगर निगम सभागार में बैठक कर रणनीति तय की।

Ad

बैठक के बाद सभी पार्षद नगर आयुक्त से मुलाकात करने उनके कार्यालय में गए, वहां पर उनके मौजूद न होने से पार्षदों में गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए दफ्तर में ही धरना शुरु कर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लगभग दो घंटे चले हंगामे के बाद सहायक नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उचित कदम उठाने जाने की बात पर सभी शांत हुए। पार्षद इमरान, प्रीति आर्या, मुकुल बुलुटिया ने कहा कि पार्षदों को सालाना एक करोड़ का वित्तीय अधिकार के साथ उचित मानदेय मिलना चाहिए। बोर्ड बैठक में पास प्रस्तावों में हीलाहवाली पर तंज कसते हुए जल्द पार्षद संघ का गठन कर जनहित के मुद्दों पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पार्षद बीना चौहान, निर्मला तिवाड़ी, चंद्रप्रकाश, मो. गुफरान ने कहा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी पार्षदों को एकजुट होने का आवाह्न किया और कहा कि जरूरत पड़ी उक्त प्रकरण कोर्ट की शरण ली जाएगी। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त साहू ने किया, पार्षद प्रीति आर्या, रोहित कुमार, बबली वर्मा, तनुजा जोशी, शैलेन्द्र दानू, मुन्नी कश्यप, धर्मवीर, सलीम सैफी, मनोज जोशी, हर गोविन्द रावत, जकारिया पठान, नदीम सैफी, रुक्मणि बिष्ट, नसरीन ने अपने सुझाव दिये।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉