उत्तराखण्डहरिद्वार

फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया

हरिद्वार के मंगलौर में बीती रात इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लग गई, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची।
घटना बीती रात करीब 10 बजे की है, मंगलौर क्षेत्र में स्थित उत्तम शुगर मिल के ठीक सामने इंडस्ट्रियल एरिया बागला पॉली फिल्म्स की फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है उस दौरान फैक्ट्री में 10 से 12 कर्मचारी थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।

गनीमत ये रही कि छुट्टी के चलते अधिकांश कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं थे, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की कंपनी के कर्मचारियों को भी वहां से बाहर निकाला. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, पुलिस फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉