उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल

सड़क हादसे में गुलदार की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर एक दुखद घटना में एक लैपर्ड कैट (गुलदार) की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को ज्योलीकोट एक नंबर मोड़ के पास राहगीरों ने एक लैपर्ड  को सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा देखा।
जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले गई। लैपर्ड कैट के मुंह से खून निकल रहा था। वहां पहुंचकर पशु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि लैपर्ड कैट किसी वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉