उत्तराखण्डनैनीताल

विजडम पब्लिक स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई, रंगारंग कार्यक्रमों प्रस्तुति देकर किया सम्मान

हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबन्ध निदेशक आरएस पोखरिया के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कक्षा-11वीं के विद्यार्थियों ने सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी सीनियर विद्यार्थियों का स्वागत किया, साथ ही उनके सम्मान में भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विद्यार्थियों ने रैंप वॉक व मनोरंजक खेलों से कार्यक्रम को मनमोहक बनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल ने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाओं के साथ जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने व अच्छा नागरिक बनकर देश सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी विद्यार्थियों हेतु अमृतभोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी दीपा बिष्ट, पूजा खोलिया, शिल्पी पंतोला, सुधा सिंह, महेन्द्र सिंह, तनुजा कुमारी, गोविन्द भट्ट का योगदान सराहनीय रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉