उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापिथौरागढ़

लाखों की स्मैक के साथ पति पत्नी गिरफ्तार, आरोपी पति के खिलाफ पहले से चार मुकदमे दर्ज

पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ की टीम ने शातिर नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दंपति पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी पति के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं।

Ad

एसपी रेखा यादव ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जहां मुखबिर की सूचना पर सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की टीम  चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस को संदेह होने पर उसका पीछा करके दबोच लिया गया और तलाशी ली तो उसके पास से 13.17 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका नाम सूरज भंडारी निवासी कनालीछीना पिथौरागढ़ का रहने वाला है, उसके साथ एक महिला थी, जिसने अपना नाम मीनाक्षी बताया और महिला के पास से 90 हजार 150 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में महिला ने बताया कि यह रकम स्मैक बेचकर मिली है और वह अपने पति सूरज के साथ स्मैक का कारोबार करती है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 5 लाख 26 हजार 800 रुपये आंकी जा रही है। एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग चलाई जा रही है। जिसके तहत पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दंपति के ऊपर पूर्व में चार मामले दर्ज हैं। पूछताछ की जा रही है कि आरोपियों द्वारा स्मैक कहां से लाई गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, तीन युवकों की मौत, हादसे का कारण ओवर स्पीड

एसओजी टीम में एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय, अशोक बुदियाल, का. सतेन्द्र सुयाल, का. कमल तुलेरा, कोतवाली पिथौरागढ़ टीम में उ.नि. कमलेश जोशी, म.का. राखी आर्या, म.का. लता कोरंगा शामिल रहे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉