उत्तरकाशीउत्तराखण्ड
धराली में हालात चुनौती पूर्ण, जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे सिलेंडर और जरूरत का सामान पहुंचा रहे मजदूर

उत्तरकाशी:- धराली में आई आपदा के 12 दिन बाद भी गांव की स्थिति लगातार चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी सामान पहुँचाने में भारी मुश्किलें आ रही हैं। मुखबा-धराली को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर भागीरथी नदी के बीच से रस्सी के सहारे रसोई गैस सिलेंडर और अन्य जरूरत के सामान पहुंचा रहे हैं।
गांव में आपदा के बाद से हालात अभी खराब हैं। ग्रामीण अभी भी सदमे में हैं और अपनी दिनचर्या मंदिर के आंगन और मलबे के पास बैठकर गुजार रहे हैं। आपदा का मंजर याद कर लोग आज भी तनाव में हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों तक खाद्य और राहत सामग्री लगातार पहुँचाई जा रही है।















