अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

थर्टी फर्स्ट और नववर्ष को देखते हुए जागेश्वर में विशेष व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात

अल्मोड़ा। थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष को देखते हुए जागेश्वर में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यहाँ सोमवार को पुलिस ने अतिक्रमण अभियान चलाया। वहीं 31 दिसंबर व 1 जनवरी को भीड़ की स्थिति होने पर आरतोला से जागेश्वर के लिए शटल सेवा चलाई जाएगी। शुरुआत में वाहन विनायक पुल से ऊपर डंडेश्वर की ओर पार्क कराए जाएंगे। भीड़ बढ़ने पर वाहनों को आरतोला पार्किंग में खड़ा करवाकर वहां से शटल सेवा चलाई जाएगी। पुलिस ने जागेश्वर के पूरे बाजार को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। व्यवस्थाएं मजबूत करने के लिए एसएसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल जागेश्वर में तैनात किया है।
आरतोला में पाला क्षेत्र में सड़क पर लोनिवि चूने का छिड़काव कर रही है। पुलिस चौकी के पास स्पीड ब्रेकर भी लगा दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए मंदिर समिति मंदिर परिसर के अलावा कुबेर मंदिर मार्ग और विनायक पुल पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर में काफी पाला जमा हुआ है। इसके लिए पूरे परिसर में मैटिंग की गई है। विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर का भी प्रयोग किया जाएगा। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कपड़े के गर्म जूते भी मंगाए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉