उत्तराखण्डबागेश्वर

सीएचसी कपकोट में तैनात कनिष्ठ सहायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बागेश्वरः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में तैनात एक कनिष्ठ सहायक का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया है। मृतक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था। जो कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी कर रहा था।प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य में कार्यरत कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार पुत्र किशन राम निवासी ग्राम जटपुरा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है। मृतक 45 वर्ष का था। मृतक के पत्नी व दो बच्चे हैं। परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मृतक का शव सीएचसी कपकोट के मोर्चरी में रखा है। मृतक राकेश कुमार सीएचसी कपकोट में सरकारी आवास में अकेले रहते थे, इनका परिवार अपने मूल गांव में ही रहता है। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार को पड़ोसियों ने एक बार सुबह देखा था। वे उस समय कमरे की साफ – सफाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु होना प्रतीत होता है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। इधर थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना दी है। लेकिन मृतक के परिजन अभी पहुँचे नहीं है। उनके आने के बाद ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉