राजनीतिराष्ट्रीय

केजरीवाल ने दी भाजपा को जीत की बधाई, जनता का फैसला किया स्वीकार

नई दिल्ली:- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और बीजेपी को इस जीत पर बधाई देते हैं।

Ad

केजरीवाल ने वीडियो मैसेज में कहा कि आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं। जनता का जो भी फैसला है, हमें उसे पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है. वह उन पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पिछले दस साल में जनता ने जो मौका दिया है, हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हमने अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है। केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे क्योंकि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए हैं। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं, जिसके जरिए हम जनता की सेवा कर सकें। हम केवल एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि समाज सेवा भी करते रहेंगे। हमें जनता के सुख-दुख में इसी तरह काम आना है।

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्र के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई नेताओं को सौंपे विभागीय दायित्व, कहा जनकल्याणकारी योजनाओं में आएगी तेजी

उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। वे शानदार चुनाव लड़े। हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ सहा लेकिन इस पूरे चुनाव के दौरान उन्होंने शानदार चुनाव लड़ा है। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सबसे पहले कालका जी विधानसभा की जनता का आभार जताना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया। मैं अपनी टीम की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने बाहुबल, गुंडागर्दी, मार-पिटाई का सामना करते हुए जमीनी स्तर पर मेहनत की और जनता तक पहुंचे। बाकी दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉