धर्म/संस्कृतिराष्ट्रीय

महाकुंभ मेला 2025: अब हेलीकॉप्टर से कम कीमत में देख पाएंगे महाकुंभ का मेला

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब लोग हेलीकॉप्टर से काफी कम कीमत में महाकुंभ का भव्य मेला देख पाएंगे। इस सुविधा के लिए जहां पहले किराया तीन हजार रुपए के करीब था, अब इसकी कीमत आधी कर दी है। अब पर्यटक महाकुंभ का नजारा हेलीकॉप्टर से केवल 1,296 रुपए में कर पाएंगे। आज यानी 13 जनवरी से इस सेवा का शुरु किया गया है।

Ad

आज इस हेलीकॉप्टर राइड का शुभारंभ हो गया है। सात से आठ मिनट की इस राइड में पर्यटक महाकुंभ के दिव्य आयोजन और आसपास के इलाके को देख पाएंगे। इस बात की जानकारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस राइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है। वेबसाइड www.upstdc.co.in के जरिए लोग इस हेलीकॉप्टर राइड की जानकारी ले सकते है। मौसम की स्थिति और श्रद्धालुओं की उपलब्धता के आधार पर ये हेलीकॉप्टर राइड चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री केदारनाथ धाम के कपाट दो मई से खुलेंगे, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयारी में जुटी, मार्ग को किया जा रहा दुरुस्त

जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ को केवल धार्मिक मेला नहीं बल्कि भक्ति और विरासत का एक उत्सव माना जाए, ये भारतीय संस्कृति और आस्था का अनुभव श्रद्धालुओं को प्रदान करेगा। महाकुंभ में रोमांचक अनुभव के लिए पर्यटन और संस्कृति विभाग ने वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली अंतिम सांस

इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी महाकुंभ में होंगे। देश के प्रसिद्ध कलाकार भी इस भव्य मेले में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही लेजर और ड्रोन शो भी आयोजित किए जाएंगे। जिससे महांकुभ का आकर्षण और बढ़ेगा। ये नई सुविधाएं महांकुभ को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी आकर्षक बनाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉