उत्तराखण्डनैनीताल

विधायक सुमित हृदयेश ने नवनिर्वाचित पार्षदों का किया स्वागत, कहा जब सब पार्षद मिलकर काम करेंगे तो विकास को गति मिलेगी

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने आज नैनीताल रोड स्थित एक होटल में नवनिर्वाचित पार्षदों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें सभी पार्षदों का माल्यार्पण कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने सभी पार्षदों से मिलकर उनके कार्यों की सराहना की।

Ad

विधायक सुमित हृदयेश ने इस मौके पर कहा कि पार्षदों की कठिन मेहनत और समर्पण से ही क्षेत्र में विकास संभव है। उन्होंने इस कार्यक्रम को पार्षदों के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर बताते हुए कहा कि जब सभी पार्षद मिलकर काम करेंगे, तो शहर के विकास में गति मिलेगी और जनता को अधिक लाभ होगा।

यह भी पढ़ें 👉  अब शहर, स्थानों और कस्बों के पुराने नाम बदल कर रखे नए नाम, नवाबी रोड कहलायेगा अटल मार्ग, सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी

कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, एन.बी. गुणवंत, हरीश मेहता, हेमंत बगड़वाल, खीमानन्द पांडे, सुहैल सिद्दीकी, बहादुर सिंह बिष्ट, मलय बिष्ट भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नव निर्वाचित पार्षद निर्मला तिवारी, नीमा भट्ट, मुकुल ब्ल्यूटिया, रवि जोशी, पंकज त्रिपाठी, राजेन्द्र जीना, प्रीति आर्या, भागीरथी बिष्ट, धर्मवीर शासक, सलमान सिद्दीकी, शैलेन्द्र दानू, हरगोबिंद सिंह रावत (बबलू), हेमंत शर्मा, मो. गुफरान, मो. राशिद, शाहजहां बेगम, इकराम अंसारी, मो. शरीफ, रोहित प्रकाश, इमरान खान, नदीम सैफी, ज़कारिया पठान, समीर अंसारी, शकील सलमानी, नसरीन जहां, नवीन पांडे, रेनू टम्टा सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉