उत्तराखण्डनैनीताल
सांसद अजय भट्ट ने वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी के निधन पर जताया शोक

हल्द्वानी:- नैनीताल- उधम सिंह नगर क्षेत्र सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अमर उजाला के प्रदेश ब्यूरो चीफ और उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अजय भट्ट ने कहा कि राकेश खंडूरी जी का निधन न केवल पत्रकारिता जगत के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।