उत्तराखण्डनैनीताल

नैनीताल पुलिस ने थानों में किया थाना दिवस का आयोजन, 21 शिकायतों का किया त्वरित समाधान, जनता से मांगे महत्वपूर्ण सुझाव

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल के मार्गदर्शन में  पुलिस द्वारा आज 5 अगस्त को थाना हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम, चोरगलिया, कालाढूंगी, बनभूलपुरा, लालकुआँ, रामनगर तथा भवाली में थाना दिवस का आयोजन किया गया।

थाना दिवस के अवसर पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में, सीओ नितिन लोहनी हल्द्वानी द्वारा थाना मुखानी में, सीओ दीपशिखा अग्रवाल लालकुआं द्वारा कोतवाली लालकुआं में सीओ  प्रमोद कुमार साह भवाली द्वारा भवाली में उपस्थित रहकर थाना प्रभारियों के साथ मिलकर प्रतिभाग किया गया और अन्य थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने थानों में जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान किया और यातायात एवं कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जनता से सुझाव भी मांगे गए।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉