राजनीतिराष्ट्रीय

21 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी

दिल्ली। उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा और आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश करने का पत्र राष्ट्रपति को भेज दिया है। बता दें कि आतिशी ने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए कोई तारीख नहीं मांगी इसलिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख 21 सितंबर प्रस्तावित की है।  आतिशी ने कहा कि वह अपने कैबिनेट मंत्रियों के नाम बाद में सौंपेंगी, जिसका मतलब है कि अभी तक कैबिनेट तय नहीं हुई है और पूरी संभावना है कि वह अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगी। आतिशी को सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जमीन पर उतरना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रमुख परियोजनाएं और योजनाएं पटरी पर आ जाएं। अरविंद केजरीवाल के पांच महीने जेल में रहने के कारण  सरकार का काम-काज काफी प्रभावित हुआ है। फंड की कमी के कारण जरूरी सेवाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित काम बाधित हुए हैं, जिनमें सड़क, सीवर, पानी की आपूर्ति और अस्पतालों में दवाएं प्रमुख हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉