उत्तराखण्डनैनीताल
एसएसपी के आदेश पर घर-घर जाकर सत्यापन अभियान किया शुरू, आमजन से सहयोग की अपील


हल्द्वानी:- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर एसपी सिटी, सीओ, हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ने आज सुबह से ही वनभूलपुरा क्षेत्र में गली‑गली, घर‑घर जाकर फिर से व्यापक सत्यापन अभियान शुरू किया है।

■ संदिग्ध व्यक्तियों, निवास और आधार एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
■ सुरक्षा बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर घर में निवासरत व्यक्तियों की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस सतर्क है, जांच जारी है और आमजन से सहयोग की अपील की जा रही है।