झील में वोटिंग करते स्टंट कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक, नाव मालिक का किया 5000 रुपए का चालान

भीमताल:- आजकल युवा सोशल मीडिया में फ़ॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसके लिए बहुत से युवा कई बार ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे उनका खुद का व दूसरे का जीवन संकट में पड़ सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकत करने वालों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। पुलिस ने भीमताल झील में स्टंटबाजी कर रहे दिल्ली से आए पांच युवकों सहित नाव मालिक पर भी कार्रवाई की है।
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मताहतों को कानून व्यवस्था के सख्त अनुपालन के साथ ही रैश ड्राइविंग व स्टंटबाजी करने वालों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिसके क्रम में थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गत दिवस कार्रवाई की गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल झील में दिल्ली से आए 5 युवकों द्वारा झील में वोटिंग करते समय स्टंट कर किये जाने का मामला प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल इस तरह का कृत्य करने से रोका गया। सभी युवकों आकाश पुत्र रामगोपाल गुप्ता निवासी नई दिल्ली, रोहित पुत्र सुशील कुमार निवासी नई दिल्ली, गोपी कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी नई दिल्ली, प्रदीप कुमार पुत्र ब्रिज कारण निवासी नई दिल्ली, राहुल पलडिया पुत्र किरण कुमार निवासी सोन गांव भीमताल, जावेद पुत्र लियाकत हुसैन निवासी सलड़ी वोट मालिक को थाना लाकर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया। नाव मालिक का 5000 रुपये का चालान किया तथा भविष्य में ऐसे स्टंट न करने की हिदायत दी गई। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र सिंह राणा, कांस्टेबल मंनोज पंत, हरीश बिष्ट शामिल रहे।
इधर नैनीताल पुलिस ने युवाओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, कहा कि वाहनों, नावों आदि से ख़तरनाक स्टंटबाजी न करें। जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे व अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे। ख़तरनाक स्टंट उनको अस्पताल या जेल भी भेज सकता है।







