उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


रुद्रपुर।  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि वह किच्छा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है उसकी कंपनी में दिव्यांशु भी काम करता था, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया।बीती 11 अगस्त 2023 को दिव्यांशु ने उसके माता-पिता से बात कर शादी करने का प्रस्ताव रखा इसके दूसरे दिन दिव्यांशु उसे बाइक पर बैठाकर घर चलने की बात कहकर पंतनगर स्थित एक होटल में ले गया आरोप है कि यहां दिव्यांशु ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिसके बाद बेसुध हालत में उसके साथ उसने दुष्कर्म किया। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दिव्यांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किच्छा रोड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉