उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंड के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती तेज, 1670 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, प्रदेश भर से प्राप्त हुए 61861 आवेदन

Ad

देहरादून:- प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 1670 रिक्त पदों पर भर्ती जल्द पूरी की जाएगी। इन पदों के लिए प्रदेशभर से कुल 61,861 आवेदन प्राप्त हुए हैं और विभाग ने भर्ती प्रक्रिया विधिवत शुरू कर दी है।

Ad

शिक्षा मंत्री के अनुसार, जिलावार आवेदनों की संख्या में भारी उत्साह देखने को मिला है। पौड़ी जिले में 230 पदों के लिए 6,600 आवेदन आए हैं। चमोली में 162 पदों पर 6,040, रुद्रप्रयाग में 155 पदों के लिए 5,667, टिहरी में 216 पदों के लिए 6,100 तथा उत्तरकाशी में 134 पदों के लिए 5,259 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

देहरादून जिले में 97 पदों के लिए 2,813, नैनीताल में 129 पदों के लिए 6,255, अल्मोड़ा में 241 पदों के लिए 6,634, बागेश्वर में 118 पदों के लिए 5,780 आवेदन दर्ज किए गए हैं। वहीं चंपावत में 85 पदों के लिए 5,190 और पिथौरागढ़ में 103 पदों के लिए 5,523 आवेदन मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में प्रदूषण के चलते उत्तराखंड परिवहन की 192 डीजल बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों में अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद मेरिट सूची तैयार कर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निर्धारित समय सीमा के अंदर संपन्न की जाए, ताकि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर किया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉