उत्तराखण्डदेहरादून

मौसम: प्रदेश में भारी बारिश को लेकर नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी, नैनीताल, उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश की चेतावनी, अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील

Ad

देहरादून:- उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लोगों को सावधान रहने को कहा है । मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं, प्रशासन ने एहतियातन गंगा घाटों को खाली करा दिया है।
मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में भूस्खलन, जलभराव और नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

इधर, शुक्रवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 293 मीटर के करीब 292.90 मीटर तक पहुंच गया। वहीं, ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा 339.50 मीटर के निकट 338.97 मीटर पर बह रही है। दोनों ही स्थानों पर तटीय इलाके जलमग्न हो गए हैं और प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं और जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है। गंगा किनारे बसे लोगों को सतर्क किया गया है और घाटों से हटने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी तहसील निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने तहसीलदार का किया तबादला, सर्वे कानूनगो अशरफ अली को मूल जनपद वापस भेजा, निलंबन की संतुति

वहीं, पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आने लगी हैं। मौसम विभाग ने रात में भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। प्रशासन ने पर्यटकों और चारधाम यात्रियों से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा न करने की अपील की है।
राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने और आपात स्थिति में त्वरित राहत-बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉