उत्तराखण्डनैनीताल

सारथी फाउंडेशन समिति ने जरूरतमंद गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित की

Ad

हल्द्वानी:- सारथी फाउंडेशन समिति ने जरूरतमंद गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा सामग्री वितरण का कार्य किया। आज हल्द्वानी मल्ली बमोरी एवं दमुवाढूगा क्षेत्र के सरकारी स्कूल के 5 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई।

Ad

सारथी फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष नवीन पन्त ने कहा कि शिक्षा का अभाव हमेशा गरीबी का कारण बनता है और शिक्षा की कमी गरीबी को कायम रख सकती है और आर्थिक विकास में बाधा डालती है। इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से संस्था की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षण सामग्री के वितरण का कार्य किया जा रहा है।

शिक्षण सामग्री वितरण कार्य में सारथी फाउंडेशन समिति की समन्वयक दीक्षा पन्त पाण्डे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बच्चों के घरों में एवं अन्य स्थानों पर शिक्षा सामग्री पहुंचाने एवं वितरण कार्य में सहयोग दिया।
वितरण में संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त, समन्वयक दीक्षा पन्त पाण्डे, विमला कश्यप, प्रेमा बिष्ट, सपना, रोहित, कमला आदि प्रमुख थे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉