उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाहरिद्वार

स्कूल बस के ड्राइवर की दबंगों ने की पिटाई, बस में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

रुड़की के मलकपुर चुंगी पर एक निजी स्कूल बस के ड्राइवर की दबंगों ने बस में चढ़कर पिटाई कर दी। ये पूरा घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Ad

घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है, जानकारी के अनुसार स्कूल सड़क किनारे खड़ी बाईक से टकरा गई। इस दौरान वहां मौजूद युवकों ने बस में चढ़कर चालक की बेरहमी से धुनाई कर दी।  देखा जा सकता है कि बस की महिला परिचालक हाथ जोड़कर युवकों से माफ़ी मांग रही है, लेकिन दबंगो को चालक पर बिलकुल रहम नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संभागीय निरीक्षक पद पर आठ अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होता देख सभी युवक मौके से फरार हो गए, मामले को लेकर बस चालक और परिचालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉