पंचायत चुनाव द्वितीय चरण के लिए सुरक्षा टीमें रवाना: कोटाबाग, हल्द्वानी, भीमताल व रामनगर में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ कर मतदान स्थलों को किया रवाना

हल्द्वानी:- आज 27 जुलाई को को जिले के कोटाबाग, हल्द्वानी, भीमताल व रामनगर के विभिन्न मतदान स्थलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल प्रमोद कुमार साह सीओ भवाली द्वारा ब्लॉक भीमताल में, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र हल्द्वानी (नोडल अधिकारी निर्वाचन) एवं सीओ नितिन लोहनी हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल द्वारा कोटाबाग एवं सीओ सुमित पांडे रामनगर द्वारा रामनगर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण के मतदान प्रक्रिया की ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया।

सभी सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष एवम् शांतिपूर्ण निर्वाचन की शुभकामनाएं देकर निर्वाचन ड्यूटी हेतु रवाना किया गया। पोलिंग पार्टियों को ले जा रही वाहनों के चालकों को भी एल्कोमीटर से चेक करवाकर गंतव्य स्थलों को भेजा गया।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा टीमों को रवाना कर मतदान स्थलों में जाकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जा रहा है।

– त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु निम्नलिखित पुलिस बल तैनात किया गया है:-
राजपत्रित अधिकारी-06
निरीक्षक-12
उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक-115
हेड कांस्टेबल-132
कांस्टेबल-857
होमगार्ड-360
पी.आर.डी/वन कर्मी-532
कुल-2014
साथ ही 01 कंपनी पीएसी भी तैनात की गईं हैं।









