उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन

देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन हो गया है। वे लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और दिल्ली में इलाज करा रहे थे। उनके निधन की खबर से उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
उनके निधन की खबर मिलते ही उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनके योगदान को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। वे एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।