एसकेएम स्कूल ने मार्चुला बस हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एसकेएम स्कूल द्वारा अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ 9:30 बजे शहीद पार्क हल्द्वानी पहुंच कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों को दुःख सहन करने की शक्ति एवं सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि इस हादसे में किसी ने अपने बच्चों को, किसी ने माता-पिता को खोया है । उनका परिवार उनकी याद में अपने जीवन को सकारात्मक और सार्थक बनाएं ईश्वर उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी, भामिनी जोशी ने सभी विद्यार्थियों को उत्तराखंड दिवस की बधाई दी, साथ ही मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।









