उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना

जाफरपुर गोलीकांड मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 5 रुपए देकर किया पुरस्कृत

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के  जाफरपुर गोलीकांड मामले में 5 रुपये के इनामी आरोपी गिरफ्तार करने पर एसएसपी ने टीम को 5 रुपये का नोट देकर पुरस्कृत किया। एसएसपी ने कहा कि इनामी आरोपी को पकड़ने में पांच पुलिसकर्मियों की टीम ने मंगलवार शाम 5 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में दाखिल किया है।

Ad

एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते 12 अक्तूबर की रात जाफरपुर क्षेत्र में दो पक्षों ने एक-दूसरे पर 50 राउंड से अधिक फायर किए थे। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर 13 लोगों को नामजद किया गया था। दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पांच रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसमें से पुलिस ने चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। इसमें से दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों पर जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, मनमोहन सिंह और ग्राम गज्जीपुरा थाना मिलक खानम यूपी निवासी साहब सिंह उर्फ साबी पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। इस बीच एक इनामी एक आरोपी मनमोहन सिंह और गोपी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। मंगलवार को पांच सदस्यीय पुलिस टीम ने फरार आरोपी साहब को तहसील गदरपुर की कैंटीन से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एसएसपी ने पांच सदस्यीय टीम को 5 रुपये का इनाम दिया और मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, प्रदीप कुमार भट्ट, गिरीश चन्द्र पन्त, श्याम सुन्दर बिष्ट और गोविन्द आर्या शामिल रहे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉