उत्तराखण्डनैनीताल

एसकेएम स्कूल के छात्रों ने “कौतिक” प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

हल्द्वानी:- भीमताल के हरमन माइनर स्कूल  आयोजित कौतिक प्रतियोगिता में एसकेएम स्कूल हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
‘रंगोली मेकिंग कम्पटीशन में रिद्धि, श्री, साफिया, और कशिश ने तृतीय स्थान व ‘एपण’  प्रतियोगिता में युवराज और हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी उपलब्धि पर प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव  पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या  मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी, भामिनी जोशी व समस्त अध्यापकों ने उन्हें बधाई देते हुए सदैव सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉