उत्तराखण्डनैनीताल
एसकेएम स्कूल के छात्रों ने “कौतिक” प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

हल्द्वानी:- भीमताल के हरमन माइनर स्कूल आयोजित कौतिक प्रतियोगिता में एसकेएम स्कूल हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
‘रंगोली मेकिंग कम्पटीशन में रिद्धि, श्री, साफिया, और कशिश ने तृतीय स्थान व ‘एपण’ प्रतियोगिता में युवराज और हर्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी उपलब्धि पर प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी, भामिनी जोशी व समस्त अध्यापकों ने उन्हें बधाई देते हुए सदैव सफलता के मार्ग पर अग्रसर होने की कामना की है।









