उत्तराखण्डनैनीताल
झोपड़ी में रखा सिलेंडर अचानक फटा, महिला झुलसी

हल्द्वानी। यहां एक झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई घटना हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र की है घटना तब हुई जब झोपड़ी में रखा सिलेंडर अचानक फट गया। विस्फोट के बाद झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें एक महिला झुलस गई।
सूचना मिलने पर तुरंत महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। झोपड़ी एक बटाईदार की थी, जो खेतों में काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी भी मौके पर पहुंच गए, जो अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं ।