उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर
लूट के इरादे से घर में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

रूद्रपुर। बीती रात बदमाशों ने लूट के इरादे से घर में घुस फायरिंग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे दो लोग ग्राम डिबडिबा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सेवा सिंह के घर में घुस आये। आवाजें सुन कर घर वाले जाग गए, उनके यह पूछने पर कि कौन है भाई तो यह सुनते ही घर में घुसे दो लोगों में से एक ने गोपी को देख फायरिंग कर दी।
चूकिं गोपी का अक्श शीशे पर आ रहा था तो वह तो बच गया पर सामने वाला शीशा फूट गया। फायर की आवाज सुनकर कॉलोनी में हड़कंप मच गया और लोग एकत्र हो गए, लोगों को आते देख दोनों लोग भाग गए। सूचना पर चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मी आ पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो उसमें देखा गया कि दोनों लोगों ने अपने मुंह पर कपडा बांध रखा था जिस कारण उनके चेहरे दिखाई नही दे रहे थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।











