उत्तराखण्ड

पुलिस जवान ने पर्स लौटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

भीमताल:-  चीता मोबाइल में नियुक्त हैड कांस्टेबल दीप कुमार को ड्यूटी के दौरान भीमेश्वर मंदिर के पास एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें 5,480 रुपए व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।

हैड कांस्टेबल दीप कुमार ने पर्स की जांच करने पर यह पाया कि दस्तावेज राजेंद्र सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी मल्ला ढूंगसील भीमताल के नाम से थे। बिना देरी करते हुए पुलिस जवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए अथक प्रयास के बाद राजेंद्र सिंह से संपर्क कर थाने में बुलाकर पर्स को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया। 

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉