उत्तराखण्डदेहरादून

मौसम: प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज बारिश का अलर्ट जारी, 14 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना

देहरादून:- प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, आने वाले समय में 14 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 10 जुलाई को बंद रहेंगे। बारिश के बाद मलबा आ जाने से 87 सड़कें बंद हैं। आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद सड़कों को खोलने का लगातार प्रयास जारी है।  चमोली जिले में 17, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में तीन, देहरादून में पांच, नैनीताल में सात, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में चार और टिहरी में आठ सड़कें बंद हैं, जबकि उत्तरकाशी जिले में एक राजमार्ग सहित 12 सड़के बंद हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉