एसकेएम स्कूल में इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच जारी, प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन


हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित एसकेएम. स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बालक और बालिका वर्ग के बीच हुए मैचों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

दूसरे दिन खेले गए मुकाबलों में बालक वर्ग में निम्नलिखित परिणाम रहे।
> नैनी वैली ने क्वींस को 24-18 से हराया।
> इंस्पिरेशन ने यूनिवर्सल को 22-16 से मात दी।
> निर्मला ने टैगोर को 20-06 से पराजित किया।
> सेंट थेरेसा ने डीपीएस को 40-11 से हराया।
> शिवालिक ने नैनी वैली को 15-10 से मात दी।
> ऑरम ने वेंडी को 28-21 से हराया।
> गुरु तेग ने यूनिवर्सल को 26-10 से पराजित किया।
> निमोनिक ने सेंट लॉरेंस को 23-04 से हराया।
एसकेएम ने शैम्फोर्ड को 23-09 से मात दी। बालिका वर्ग में सेंट टेरेसा ने इंस्पिरेशन को 27-20 से हराया, जबकि ऑरम और शिवालिक की बालिकाओं के बीच मैच जारी था।

टूर्नामेंट के पहले दिन भी मुकाबले देर शाम तक चले। बालिका वर्ग में शिवालिक ने वेंडी को 4-2 से, एस.के.एम. ने एच.डी. फाउंडेशन को 14-2 से, तथा ऑरम ने टैगोर को 9-4 से हराया। बालक वर्ग में गुरु तेग ने निमोनिक को 45-28 से तथा सेंट टेरेसा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 37-13 से हराया।
मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा। दर्शकों ने खिलाड़ियों के हर अंक पर तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। टूर्नामेंट में अब तक टीमों के बीच कड़ा मुकाबला जारी है और विजेता तय करने के लिए अगले चरण के मैचों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, उप प्रधानाचार्या भामिनी चौहान जोशी, तथा प्रशासक ऋषभ जोशी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उत्साहवर्धन किया।









