उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनादेहरादून

दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, हादसे में तीन घायल

देहरादून के विकासनगर में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों ट्रक के परखच्चे तक उड़ गए।
हादसा मंगलवार रात का बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार विकासनगर हर्बटपुर पर आसन पुल के पास दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर दो ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई, हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है। रात को हुए हादसे के बाद से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिसके चलते सुबह से ही मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉