उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे घरों में घुसा, मची चीख पुकार, चालक मौके से फरार

पंतनगर में बीती रात शांतिपुरी गेट के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घरों में जा घुसा, हादसे के दौरान मौके पर चीखी पुकार मच गई। जिसके बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया।

Ad

घटना सोमवार देर रात की है, जानकारी के अनुसार ट्रक बगास से लदा हुआ था, जो लालकुंआ की ओर जा रहा था, शांतिपुरी गेट के पास ट्रक अनियंत्रित होकर तारा सिंह के मकान की दीवार से टकरा गया, जिससे घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, इसके अलावा तारा सिंह के घर के बगल में स्थित प्रदीप सिंह के मकान में भी टक्कर लगने से दीवारों में दरार आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर ठगी: बैंक अफसर बनकर साइबर ठगों ने किये 5.80 लाख रुपए ट्रांसफर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू

गनीमत ये रही कि घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, हादसा होने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जानकारी के अनुसार ट्रक की चपेट में आने से 11 हजार लाइन का बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त होकर टूट गया, जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, हादसे की वजह ट्रक चालक को नींद की झपकी आना बताया का रहा है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉