उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, बसों में फॉग लाइट पूरी तरह लागू नहीं, मुसाफिरों के लिए जोखिम भरा सफर

उत्तराखंड मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। सड़कों पर घना कोहरा छाने लगा है। सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी उपायों में से एक फॉग लाइट्स अब भी बसों में पूरी तरह से लागू नहीं हो पाई हैं। जबकि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह लाइट्स बेहद जरूरी हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते मुसाफिरों के लिए सर्दी के मौसम में सफर जोखिमभरा हो गया है।
सर्दियों के मौसम में कोहरे के चलते सड़कों पर दृश्यता का स्तर गिर जाता है। ऐसे में रोडवेज बसों में फॉग लाइट्स का होना जरूरी है ताकि यात्रा करते हुए मुसाफिरों और ड्राइवरों को सही मार्ग दिख सके। लेकिन कई ऐसे डिपो हैं जिनकी बसों में स्थिति अलग है। कई बसों में फॉग लाइट्स तो लगी हैं लेकिन वो जल नहीं रही हैं। जिस कारण यात्रियों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।

रामनगर डिपो में काम करने वाले बस चालकों से बात की गई तो उन्होंने लापरवाही का खुलासा किया। उनका कहना है कि बसों में फॉग लाइट्स तो लगी हैं लेकिन फॉग लाइट के कनेक्शन नहीं हैं। इसके चलते ये लाइट्स जल नहीं पा रही हैं। चालक भी इस स्थिति से परेशान हैं क्योंकि कोहरे में चलना उनके लिए भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
हालांकि जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही ये दावा भी कर रहे हैं कि जल्द ही सभी बसों में फॉग लाइट्स लगाई जाएंगी।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉