उत्तराखण्डदेहरादून

मौसम: कल से बदलेगा मौसम, 6 और 7 जनवरी को बारिश के आसार

Ad

देहरादून। उत्तराखंड के मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। सुबह और शाम हल्का कोहरा दिखाई दे रहा है वहीं पाला भी हो रहा है। जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। दिन में हल्की धूप राहत भी दे रही है। देहरादून में पिछले दो-तीन दिनों से धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली हैं,और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर "आंचल" एक नवंबर से 9 नवंबर तक करेगा कार्यक्रमों का आयोजन, अस्पताल में मरीजों को किया जाएगा निशुल्क दुग्ध वितरण
Ad

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो जनवरी को अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस था। दो दिनों के बाद यह तापमान बढ़कर 26.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस है।

Ad

अब छह और सात जनवरी को मौसम फिर से करवट ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों में बारिश होने की संभावना है। मौसम के बार-बार करवट बदलने से राजधानी का एक्यूआई भी प्रभावित हो रहा है। जहां शुक्रवार को देहरादून का एक्यूआई 190 था वहीं अब 100 से 125 हो गया है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉