उत्तराखण्डनैनीताल

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला: हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन, प्रशासन ने दोषी को सख्त सजा दिलाने का दिया आश्वासन

 नैनीताल में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान की गिरफ्तारी के बावजूद शहर में जनाक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।

मल्लीताल से प्रारंभ हुए जुलूस ने नगर पालिका कार्यालय के सामने सभा के रूप में रूप लिया, जहां वक्ताओं ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। इसके उपरांत प्रदर्शनकारी हाईकोर्ट की ओर कूच करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  बर्ड फ्लू को लेकर नैनीताल जिले में अलर्ट जारी, 14 अगस्त से एक सप्ताह तक कुक्कुट पक्षी, मांस और अंडे पर पूर्ण प्रतिबंध

पुलिस द्वारा रास्ता रोकने की कोशिश की गई, मगर आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करना संभव न हो सका। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति भी उत्पन्न हुई।
प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है तथा दोषी को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉