उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बादल फटने से भारी तबाही का मंजर, कई मजदूर हुए लापता, राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

Ad

उत्तरकाशी:- उत्तराखंड में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना में भारी तबाही मची है। इस हादसे में एक निर्माणाधीन होटल पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जबकि वहां मौजूद कई मजदूर लापता हो गए हैं। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमों द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Ad

जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 12 बजे हुई। तेज बहाव के कारण सड़क किनारे टेंटों में रह रहे मजदूर पानी के साथ बह गए। अभी तक आठ से नौ मजदूरों के लापता होने की पुष्टि हुई है, जिनमें सभी नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। वहीं, दस मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर पालीगाड़ लाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर बताया कि यह अत्यंत दुखद घटना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि क्षेत्र में मशीनें नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसके चलते राहत कार्य में कठिनाई आ रही है। सेना, पुलिस और अन्य बचाव दलों के लगभग 15 सदस्य मौके पर मौजूद हैं, जबकि 45 और कर्मी रास्ते में हैं। संभावना है कि कुछ मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं या तेज बहाव में बह गए हैं।

घटना के चलते यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड सहित कई स्थानों पर बंद हो गया है। ओजरी के पास सड़क पूरी तरह बह चुकी है। स्यानाचट्टी के पास कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल पर भारी मलबा और बोल्डर आने से यमुना नदी का प्रवाह थम गया है और झील बनने की स्थिति बन गई है। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  खेल मंत्री रेखा आर्या ने रजत जयंती के अवसर पर पदक विजेताओं को किया सम्मानित, कहा खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए युवाओं को करनी होगी मेहनत

इस बीच, मौसम विभाग ने 29 जून से 1 जुलाई तक राज्य के सात जिलों—देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर—में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉