वीडियो कॉल कर प्रेमी ने फांसी लगा कर दी जान


रुद्रपुर। प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती से विवाद के कारण युवक के आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आ रही है।
भूरारानी निवासी 20 वर्षीय आशीष सैनी पुत्र मनोज सैनी प्लंबिंग का काम करता था। चाचा अमरजीत ने बताया कि करीब 6 माह से आशीष का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार रिश्ते के लिए तैयार थे और एक माह बाद दोनों की शादी करना भी तय किया था। बताया कि बीते दिनों आशीष ने युवती को एक युवक के साथ देखा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। आशीष की मां और छोटा भाई काम पर गए थे, इस दौरान आशीष ने युवती को वीडियो कॉल कर फांसी लगाने की बात कही। कुछ देर बाद युवती के परिजन घर पहुंचे और मामले की जानकारी दी। वहीं कमरे में आशीष का शव फंदे से लटका हुआ था। परिजनों का आरोप है कि युवती के परिजन आशीष का मोबाइल अपने साथ लेकर गए हैं। उन्होंने युवती को बेटे की मौत का कारण बताया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।









