नैनीताल पुलिस का “ऑपरेशन रोमियो” अभियान जारी, नशे में स्टेरिंग पकड़ने वाले 15 चालक गिरफ्तार, 113 नशेड़ी, हुड़दंगी दबोचे, 31500 रुपए जुर्माना वसूला


हल्द्वानी:- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शहर में अराजकतत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाने के उद्देश्य से “ऑपरेशन रोमियो” अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में 19 सितंबर को अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी प्रकाश चंद्र आर्य द्वारा किया गया। सीओ सिटी नितिन लोहनी, दीपशिखा अग्रवाल व संबंधित थाना प्रभारी द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ हल्द्वानी, मुखानी व काठगोदाम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों मंगल पडाव, मंडी क्षेत्र, सतपाल पेट्रोल पंप तिराहा, क्रियाशाला तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, भारद्वाज मेडिकल स्टोर तिराहा, मुखानी रोड, कुलयालपुरा, ठंडी सड़क, वर्कशॉप लाईन, कुसुमखेड़ा कटघरिया पर प्रभावी अभियान चलाकर व्यापक कार्यवाही की गई।


■ सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, अशांति फैलाने वाले 113 अराजक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए 31500 रुपये का जुर्माना जमा किया गया।
■ नशे में वाहन चलाने वाले 15 चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किए गए।
■ ओवर स्पीड में वाहन दौड़ने वाले 11 चालकों पर कार्यवाही की गई।
अवैध शराब की तस्करी कर रहे 2 गिरफ्तार, 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा हनुमान मंदिर के पास चैकिंग के दौरान काले रंग की स्कॉर्पियो नंबर यूके 05 ई-6775 को चेक किए जाने पर भरत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी दयाल बिहार कुसुमखेड़ा मुखानी, नीरज बिष्ट पुत्र दीवान सिंह निवासी दयाल बिहार कुसुमखेड़ा के कब्जे से स्कॉर्पियो में 72 बोतल (06 पेटी) अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में 60/72 अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट,
कांस्टेबल ईश्वर सिंह, कांस्टेबल आलोक शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 29 वाहन सीज करते हुए चार चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
नैनीताल पुलिस का संदेश-
■ महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि, समाज में शांति और व्यवस्था बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।
■ यातायात नियमों का पालन करें।
■ नशे से दूर रहें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की जान भी बचाएँ।
■अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, अपराध और अराजकता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।









