प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि जारी: 136 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार, जनता की भावनाओं से कर रहे थे खिलवाड़

देहरादून:- सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद पुलिस ने प्रदेश के कई शहरों में ऑपरेशन कालनेमि अभियान चलाया है। इस दौरान 136 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है। इनमें हरिद्वार जिले में 45 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किए हैं।

ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 45 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ये सभी आरोपी धार्मिक आस्था का दोहन कर रहे थे और खुद को साधु-संत बताकर जनता को भ्रमित कर रहे थे।
ऑपरेशन कालनेमि के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के शहर और देहात क्षेत्र के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जिनमें सीओ से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। ये टीमें सीधे एसएसपी को रिपोर्ट कर रही हैं। हरिद्वार पुलिस द्वारा गठित देहात क्षेत्र की टीम ने सबसे पहले कलियर क्षेत्र में कार्रवाई कर छह ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, कोलकाता और मध्य प्रदेश के निवासी शामिल हैं, जो अलग-अलग साधु वेश में भ्रम फैलाकर डेरा जमाए हुए थे।
शहर क्षेत्र की तीन टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर से 13, थाना श्यामपुर से 18 और थाना कनखल से 8 ढोंगी बाबाओं को दबोचा। पकड़े गए इन नकली बाबाओं में कोई खुद को योगी बता रहा था तो कोई साधु और फक्कड़ का चोला पहनकर भीख मांग रहा था। पुलिस ने कुल 13 लोगों को पकड़ा है। इन सभी के पास से भिक्षा के पैसे, गेरुए वस्त्र और कुछ फर्जी धार्मिक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि किसी विशेष धर्म या समुदाय के विरुद्ध नहीं है, बल्कि यह उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ है जो साधु-संतों का चोला ओढ़कर आम जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी ढोंग और ठगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देहरादून में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने 23 कथित बाबाओं को गिरफ्तार किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में 22 से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। अभी तक एक बांग्लादेशी समेत 48 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
सहसपुर पुलिस ने दो ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों खुद को ज्योतिष बता रहे थे। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने इसकी पुष्टि की।
ऊधमसिंह नगर पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 66 संदिग्ध पीर-फकीरों को हिरासत में लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने ऐसे कई पीर-फकीरों को भी चिह्नित किया है जो सीमावर्ती जिलों रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत के कई अन्य जिलों से आकर रह रहे हैं।

















