उत्तराखण्डनैनीताल

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, जिला पंचायत सदस्यों को ढूंढने का आदेश जारी

नैनीताल:- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर चल रहे घमासान के बीच नैनीताल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मतदान का समय शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया।  कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिला पंचायत सदस्यों को ढूंढने का आदेश भी जारी किया।

कोर्ट ने डीएम और एसएसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तलब किया। दोनों अधिकारियों को गुमशुदा सदस्यों को जल्द से जल्द खोजने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर, चुनाव स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर तलाश अभियान चला रही हैं। हाईकोर्ट ने साफ किया कि सभी सदस्य सुरक्षित और समय पर मतदान स्थल पर पहुंचे, इसके लिए प्रशासन पूरी जिम्मेदारी निभाने को कहा गया है।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉