उत्तराखण्डनैनीताल

कैंचीधाम मेला: मेले के दौरान असामाजिक तत्व, गुंडों, जेब कतरों, महिलाओं से छेड़खानी करने वालों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

भवाली:- कैंची धाम मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, इसी के चलते जिलाधिकारी और एसएसपी नैनीताल ने कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले में सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मियों को ब्रीफ किया। सभी टीमों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Ad

जिलाधिकारी श्रीमती वंदना सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने 15 जून को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु लगे पुलिस अधिकारी/कर्मियों को पुलिस लाइन नैनीताल में ब्रीफ किया गया। सभी अधिकारी / कर्मचारी को कई बिंदुओं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि ड्यूटी में आने वाले प्रत्येक कर्मचारी अपने साथ बरसाती तथा डण्डा लेकर आयेंगे एवं साफ सुथरी वर्दी धारण करेंगे। कोई भी अधिकारी / कर्मचारी तब तक ड्यूटी स्थान नही छोडेंगे, जब तक प्रभारी अधिकारी से उन्हें ड्यूटी समाप्ति का आदेश न मिल जाये।

क्षेत्राधिकारी भवाली / प्रभारी निरीक्षक भवाली कैंची धाम समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित करके भण्डारे के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। भण्डारे के दौरान असामाजिक / आपराधिक / गुण्डा तत्वों / जेब कतरों/महिलाओं के साथ छेडछाड करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर अत्यन्त निकटता से दृष्टि रखी जाये और इस हेतु सादे वस्त्रों में पुरुष / महिला कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने नैनीताल के ब्रिटिश कालीन 62 नालों के अतिक्रमण की मांगी 15 दिन में सूची, विभागीय अधिकारियों की टीम गठित

पार्किंग, यातायात, बैरियर, पिकेट ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें।

विगत माह में देश के विभिन्न स्थानों में घटित आतंकी / नक्सली आदि घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये उक्त कार्यक्रम में सभी पुलिस बल, इकाई विशेष सतर्कता बरतते हुए सक्रिय होकर कार्य करेंगे।

बम डिस्पोजल स्क्वायड, स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमें लगातार एक्टिव मोड़ में कार्य करें। पुलिस संचार, फायर यूनिट, एसडीआरएफ की टीमें भी सतर्कता के साथ कार्य करें। लाउड हेलर के मध्यम से जनता से अपील की जाए कि कैंची धाम परिसर / मार्ग में कोई भी संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें। मन्दिर के अन्दर असामाजिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाये, जिससे छेड़खानी, जेब कतरी आदि की घटनायें न हो। मन्दिर में कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जाय। जिसमें वायरलैस सैट, सीसीटीवी नियन्त्रण कक्ष के अतिरिक्त एक लाउडस्पीकर की भी व्यवस्था की जाय और समय-समय पर पुलिस बल को निर्देशित किया जा सके। सभी रूट ड्यूटियां यातायात को सुव्यवस्थित रखेंगे और लगातार मूवमेंट में रखेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम से भी परस्पर समन्वय करते रहें जिससे किसी भी व्यक्ति को आपातकालीन परिस्थिति होने पर जीवन रक्षक औषधियों एवं चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। किसी भी मरीज को उपचार हेतु ले जा रहे आपातकालीन वाहन एंबुलेंस को विशेष प्राथमिकता देकर मार्ग व्यवस्था बनाते हुए तुरंत निकलवाकर गंतव्य को भेजा जाय।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियां शुरू: चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण, मतगणना प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी

ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा शालीनता का व्यवहार किया जाय। किसी भी दशा में दर्शनार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार न होने पाये। जिससे जनता के बीच नैनीताल पुलिस की सकारात्मक छवि उजागर हो सके। वाहनो में दर्शनार्थियों के ओवर लोडिंग होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

मेले के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु यातायात डायवर्जन स्कीम पम्पलेट दर्शनार्थियों एवं वाहन चालकों को वितरित करवाये जायें, ताकि यातायात डायवर्जन के सम्बन्ध में किसी को कोई शंका न रहे।

ब्रीफिंग के दौरान अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत, आर चंद्रशेखर घोड़के पुलिस अधीक्षक चम्पावत, डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, रेवाधर मठपाल अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस संचार समेत अन्य अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक समेत ड्यूटीरत पुलिस बल मौजूद रहे। मेले के दौरान पुलिस के 19 राजपत्रित अधिकारी, 157 निरीक्षक व उप निरीक्षक, 725 हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल, चार कंपनी पीएसी तैनात की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉