यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

हल्द्वानी। बहुचर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले फर्जी बिश्नोई गैंग के सदस्य को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर 12 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया है। अभियुक्त बदायूं का रहने वाला है, घटना का खुलासा आज एसएसपी ने किया। रविवार को सौरभ जोशी निवासी ओलिविया कॉलोनी रामपुर रोड ने कोतवाली हल्द्वानी में पुलिस को एक तहरीर देकर कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी भरा पत्र भेज कर दो करोड रुपए की फिरौती की मांग की गयी है और पैसे न देने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सौरभ जोशी द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में रिपोर्ट धारा 308 (4), 351 (3) 351 (4) बीएनएस बनाम करन बिश्नोई पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक भवन सिंह राणा द्वारा की जा रही है। उक्त रंगदारी के मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल मामले का खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए गए, आदेश के क्रम में प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षक में तथा राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी इस दौरान मुखबिर की सूचना पर दी गई धमकी भरे पत्र का मुख्य स्रोत ज्ञात कर तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने हेतु योजना बनाई गई, और 12 घंटे के अंदर ही अभियुक्त को ओलिविया कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी खानपुर पोस्ट ऑफिस डाबरी थाना फेजगंज तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस का कहना है आरोपी के जांच पड़ताल के दौरान उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, तो पुलिस टीम को जांच के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी इससे पूर्व जिला मोहाली के जीरकपुर क्षेत्र मैं स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नौकरी के दौरान आरोपी द्वारा अधिक पैसे की कमाई करने हेतु नशे के कारोबार में भी लिप्त रहा। जब इस अवैध गतिविधियों की जानकारी संबंधित होटल प्रबंधन को मिली तो उनके द्वारा अभियुक्त को तत्काल नौकरी से निकाल दिया गया। जिस कारण आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में फिर से शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देकर पैसे की मांग की गयी। पुलिस ने आज अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा चौकी प्रभारी मंडी, उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी टीपी नगर, उप निरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी एस ओ जी, हेड कांस्टेबल इसरार नवी सर्विलेंस, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव एस ओ जी, कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी, कांस्टेबल अरविंद बिष्ट, व कांस्टेबल ललित मेहरा शामिल है।