उत्तराखण्डनैनीताल

एसकेएम स्कूल में इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच तीसरे दिन भी जारी

Ad

हल्द्वानी:– रामपुर रोड स्थित एसकेएम स्कूल में इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट अपने रोमांचक चरण में पहुँच चुका है। तीसरे दिन हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल और टीम भावना का परिचय दिया। दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

Ad

बालक वर्ग में आज खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे

Ad

गुरु तेग बहादुर ने सेंट लॉरेंस को 24-13 से पराजित किया।

सेंट थेरेसा ने गुरुकुल को 25-22 से हराया।

गुरु तेग बहादुर ने इंस्पिरेशन को 44-34 से मात दी।

डीपीएस ने वेंडी को 24-8 से हराया।

यह भी पढ़ें 👉  युवती को स्कॉर्पियो सवार युवकों ने खींचने का किया प्रयास, राहगीरों की सजगता से हुए नाकाम, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,

क्वींस ने नैनी वैली स्कूल को 11-09 से हराया। यूनिवर्सल ने निमोनिक को 24-20 से हराया।

बालिका वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

नैनी वैली ने इंस्पिरेशन को 13-10 से हराया।

एसकेएम ने शैम्फोर्ड को 17-04 से मात दी।

यूनिवर्सल ने सेंट लॉरेंस को 18-06 से पराजित किया।

टैगोर ने वेंडी को 02-00 से हराया।

कल देर शाम तक चले मैचों में बालिका वर्ग में सेंट थेरेसा ने इंस्पिरेशन को 27-20 से तथा ऑरम ने शिवालिक को 08-00 से हराया।

मैदान में दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा। रोमांचक मुकाबलों के बीच विद्यालय परिसर तालियों और जयघोष से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिले एसएसपी मंजूनाथ टीसी, कानून व्यवस्था से जुड़े पहलुओं पर हुई चर्चा

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री शंकर कोरंगा जी, दर्जा मंत्री उपस्थित रहेंगे और विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।

विद्यालय के प्रबंधक श्री यूसी जोशी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास की भावना विकसित होती है।सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, उप प्रधानाचार्या भामिनी चौहान जोशी और प्रशासक ऋषभ जोशी ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने की शुभकामनाएँ दीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉