उत्तराखण्डदेहरादून

देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो समुदायों में हुआ बवाल, पुलिस फोर्स ने फटकारी लाठियां

देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात को बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर स्टेशन पर दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया। स्टेशन पर खड़ीं ट्रेनों और अन्य सामान में तोड़फोड़ भी की गई। दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पथराव हुआ और ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई. अधिकारियों ने बताया कि यह हिंसा बदायूं के एक युवक और युवती के बीच अंतर धार्मिक संबंधों के कारण हुई. अधिकारियों के अनुसार, दोनों समुदायों के लोग यह जानने के बाद रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए कि युगल वहां मौजूद है. टकराव जल्द ही बढ़ गया, जिसमें वस्तुएं फेंकी गईं और खड़ी ट्रेनों को नुकसान पहुंचाया गया.सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. उपद्रव को देखते हुए रेलवे स्टेशन और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया और एसएसपी अजय सिंह स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमों ने मामले को शांत कराया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला बदायूं निवासी अलग-अलग समुदाय के युवक व युवती के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है
बृहस्पतिवार रात रेलवे स्टेशन पर दोनों की मौजूदगी की खबर पर दोनों समुदाय के लोग वहां पहुंचे थे इसके बाद वहां पर बवाल शुरू हो गया बवाल इतना बड़ा की मौके पर भारी पुलिस फोर्स को भी लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉