शराब की दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपए की अंग्रेजी शराब और ₹25000 की नगदी ले गये चोर

काशीपुर। चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं कुंडेश्वरी रोड पर शनिवार रात जसपुरखुर्द स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर चोर 25 हजार रुपये और हजारों की अंग्रेजी शराब उड़ा ले गए। पुलिस ने सेल्समैन से चोरी गई शराब के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने मौके से शटर तोड़ने में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिए हैं।कुंडेश्वरी रोड स्थित जसपुर खुर्द में गैस गोदाम के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। शनिवार देर रात चोरों ने शटर तोड़कर करीब 25 हजार की नकदी और हजारों रुपये की महंगी शराब की बोतलें चोरी कर लीं। चोर दुकान में लगी सीसीटीवी स्क्रीन भी साथ में ले गए। रविवार सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा मिला। कर्मचारियों ने घटना की सूचना दुकान स्वामी मंजीत को दी। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को घटनास्थल से शटर को तोड़ने वाले औजार भी मिले हैं। विदित हो कि पूर्व भी इसी दुकान में लाखों रुपये मूल्य की शराब चोरी हो चुकी है। आईटीआई थाने में तैनात एसआई जीवन सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर दी गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।









