उत्तराखण्डनैनीताल

हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटने से करंट फैला, महिला समेत दो झुलसे

हल्दूचौड़- नलकूप के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन का तार टूटने से नलकूप में करंट फैल गया। जिससे नलकूप की हौदी में कपड़े धो रहे महिला समेत दो लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जानकारी के अनुसार दुर्गापालपुर परमा बेरीपड़ाव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप परमा गांव स्थित नलकूप  में उस समय करंट फैल गया जब नलकूप के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन में डिस्क पंचर हो गया, जिससे पोलों से होते हुए पानी में करंट फैल गया। उस वक्त नलकूप में कपड़े धो रही मजदूर पार्वती देवी पत्नी कैलाश निवासी दुर्गापालपुर परमा एवं कमल सक्सेना झुलस गए। डिस्क पंचर होने के बाद लाइन ट्रिप हो गई, जिससे उनकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें 108 सेवा से अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं नलकूप के नजदीक नहर पानी पीने के दौरान एक गाय को भी करंट लग गया। घटना की सूचना पर लाल कुआं से तहसील प्रशासन के अधिकारी व हल्दी कर चौक की प्रभारी गौरव जोशी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत में अब सुधार है।
दुर्गापालपुर परमा स्थित नलकूप संख्या-एचजी-06 के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज लाइन का डिस्क पंचर हो गया और डिस पंचर होते ही लाइन ट्रिप कर गई। इस दौरान करंट में लोग झुलस गए जिनका उपचार चल रहा है।    

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉