उत्तराखण्डदेहरादून
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से राज्य के हालात की जानकारी ली, कहा चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी की होगी तैनाती

देहरादून:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात करके केदारनाथ समेत पूरे राज्य के हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सुचारू रखने के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी की तैनाती की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की आपातकालीन राहत एजेंसियों एनडीआरएफ, आईटीबीपी को तत्परता से तैनात किया जा रहा है। ताकि चारधाम यात्रा बाधित न हो और श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहयोग के लिए केंद्रीय गृहमंत्री का आभार जताया।