उत्तराखण्डनैनीताल
विजडम स्कूल की छात्रा का जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून में चयन

हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल की बोर्ड परीक्षा टॉपर रही एक और छात्रा दिया कनवासी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून में (कक्षा-11) हुआ है। छात्रा की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया व प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल तथा समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं होनहार छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार व अपने माता-पिता को दिया है।









